A teacher going home was crushed to death by a truck | घर जा रहे टीचर की ट्रक से कुचलकर मौत: पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास हुआ हादसा, जजौली प्राइमरी स्कूल में थे तैनात – Kaushambi News

कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव के पास एक ट्रक के कुचलने से एक अध्यापक की मौत हो गई। यह अध्यापक स्कूल से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा
.
कमल सिंह, जो मोहब्बतपुर पइसा थाना क्षेत्र के बंबू पुर गांव के निवासी हैं, जजौली प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वह रोज बाइक से स्कूल आते-जाते थे। मंगलवार सुबह भी वह अपनी बाइक से स्कूल गए थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
स्कूल खत्म होने के बाद पश्चिम शरीरा कस्बे में किसी काम से गए थे। लौटते समय, करीब साढ़े 5 बजे, जब वह पीडब्ल्यूडी दफ्तर के पास थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। इससे वह सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक ने भागने की कोशिश करते हुए उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान करने के बाद उनके परिवार वालों को सूचित किया। मृतक के परिवार में मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वालों से तहरीर मांगी गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।