चंदौली। जिले में पीडब्ल्यूडी में टेंडर मैनेज करने का खेल चल रहा है। इसकी शिकायत रावर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया को मनमाने तरीके से ऑफलाइन करवा कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सांसद ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया। वहीं विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सभी टेंडर निरस्त कर निष्पक्ष ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया लागू नहीं की गई, तो वे न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करेंगे।