उत्तर प्रदेश

Army man and brother-in-law arrested for killing wife | पत्नी का हत्यारोपी फौजी पति और देवर गिरफ्तार: पत्नी को मारकर मथुरा में फेंकने का आरोप, परिजनों ने जाम लगाकर किया था हंगामा – Mainpuri News

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित करहल चौराहे के पास मोहल्ला शृंगार नगर में किराए पर रहने वाली फौजी की पत्नी की मौत से जुड़ा मामला। परिजनों ने शव को चौराहे पर रख कर किए हंगामे के बाद पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया

.

आपको बता दें आरोपी फौजी के ऊपर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर घर से ले जाकर उसकी हत्या कर शव मथुरा में फेंके जाने का आरोप था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फौजी पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए

मामला करहल चौराहे पर स्थित मोहल्ला शृंगार नगर से जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार घिरोर थाना क्षेत्र के नाहिली निवासी फौजी गौरव चौहान की पत्नी सरिता अपने पति और ससुराल पक्ष से अलग रहकर मैनपुरी के मोहल्ला शृंगार नगर में अपने एक बच्चे के साथ किराए पर रहती थी।

पत्नी का आरोप था कि उसका फौजी किसी दूसरी महिला को रखता है। जिसको लेकर कई पंचायतें भी हुई। लेकिन बात नहीं बनी, जिसके बाद वह मैनपुरी के करहल चौराहे पर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर अलग रहने लगी। सरिता के मायके पक्ष का आरोप था कि उनका जीजा गौरव उनकी बहन को 4 अक्टूबर को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसकी हत्या करके उसका शव मथुरा जिले के किसी थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस द्वारा जानकारी मिली तब वह लोग पहुंचे। इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने शव लाकर करहल चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। गिरफ्तार करने की बात पुलिस के बोलने पर जाम खोला था।

आरोपी फौजी और उसका भाई हुआ गिरफ्तार

हालांकि पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने पीड़ित परिजनों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी। साथ मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए फौजी पति गौरव और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरिता चौहान नाम की महिला है। जो करहल चौराहे पर मोहल्ला शृंगार नगर में रहती थी। जिनका फौजी पति गौरव 4 अक्टूबर को मोहल्ला शृंगार नगर से अपने साथ ले गया था। अपने परिजनों के साथ मिलकर सरिता की हत्या कर दी। सरिता का शव मथुरा थाना क्षेत्र के जैथ में बरामद हुई थी। मायके पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें आज पति गौरव और उसका भाई संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button