उत्तर प्रदेश

Fire broke out in Badri Sarafa Jewelers shop in Lucknow | लखनऊ के बद्री सर्राफा ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग: घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में पाया काबू – Lucknow News

लखनऊ के आलमबाग स्थित बद्री सर्राफा में देर रात आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने आग को पूरी तरह बुझाया। आग लगने की मुख्य वजह का भी पता नहीं चल सका है।

.

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 11:30 बजे फायर स्टेशन आलमबाग जानकारी मिली की आलमबाग इलाके में एक दुकान में आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल टीम रवाना है। घटनास्थल दो फायर टेंडर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि आग बद्री सर्राफा की दुकान में लगी थी। जिसके मालिक उमानाथ केसरवानी पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद केसरवानी हैं।

मौके से आग बुझाते दमकल कर्मी।

धुंआ निकलता देख फायर ब्रिगेड को दी सूचना

दुकान से भयंकर धुंआ निकल रहा था। इस पर बिना देर करते हुए टीम अपनी किट पहन कर दुकान के अंदर घुसी। पाइप फैलाकर आग को पूरी तरह से बुझाया गया और दुकान में लगे स्मोक एक्जास्टर लगाकर सारे धुएं को बाहर निकल गया। फायर ब्रिगेड के समय से पहुंचने की वजह से बड़ी घटना होने से टल गई।

हालांकि की दुकान में क्या रखा था। कितने का नुकसान हुआ है, अभी इस चीज की जानकारी नहीं मिल पाई है। दुकान मालिक के आकलन किए जाने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा>

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button