Two girl students became DM for a day in Mirzapur | मिर्जापुर में दो छात्राएं बनीं एक दिन की डीएम: लोगों की सुनी फरियाद, प्रियंका निरंजन ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत – Mirzapur News

मिर्जापुर में हाईस्कूल और इंटर की दो मेधावी छात्राओं ने एक दिन के लिए जिलाधिकारी का पद संभाला। शिवांगी द्विवेदी और लक्ष्मी रत्न मौर्या ने जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
.
डीएम प्रियंका निरंजन ने दोनों छात्राओं का गुलदस्ते से स्वागत किया और उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया। इस अवसर पर प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह एक अनोखा अवसर है, जो छात्राओं को यह एहसास दिलाता है कि वे भी उच्च पदों पर पहुंच सकती हैं।

महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश
एक दिन की जिलाधिकारी बनीं शिवांगी और लक्ष्मी ने कहा कि उन्हें इस पद पर बैठकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। शिवांगी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि आगे चलकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए कुछ कर सकूं। मुझे विश्वास है कि जो लड़की मेहनत करेगी, वह अपने सपनों को साकार कर सकेगी।”

लक्ष्मी ने भी कहा, “मैं सभी माता-पिता से आग्रह करती हूं कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाएं और उन्हें योग्य बनाएं। मैं जिस जनपद की जिलाधिकारी बनूंगी, वहां की लड़कियों की मदद करना चाहूंगी।”

मिशन शक्ति का प्रभाव
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य बालिकाओं को प्रेरित करना है कि वे अपने प्रयासों से ऊंचे से ऊंचे पदों तक पहुंच सकती हैं।”

इस कार्यक्रम ने न केवल छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना आवश्यक है।