A woman in Lucknow was duped of Rs 81,000 online | लखनऊ में युवती से ऑनलाइन 81 हजार ठगे: अश्लील फोटो होने की बात कहकर किया ब्लैकमेल, खातों में रुपए डलवाए – Lucknow News

लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग कर 81,600 रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
कृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह के अनुसार, मूल रूप से जालौन जिले की निवासी खुशी कुशवाहा, जो वर्तमान में रामगढ़ कॉलोनी, कृष्णा नगर में रहती हैं। 11 नवंबर को एक अज्ञात कॉलर ने खुशी को फोन किया और उसके व्यक्तिगत दस्तावेज और तस्वीरें होने का दावा करते हुए ब्लैकमेल करने लगा।
धमकी देकर पैसे वसूले
कॉलर ने पीड़िता को अकेले रहने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और पैसों की मांग की। डर के कारण खुशी ने अलग-अलग यूपीआई नंबरों पर 21,600, 40,000 और 20,000 रुपए भेज दिए।
फोन स्विच ऑफ आने पर हुआ धोखे का एहसास
धोखाधड़ी का एहसास होने पर खुशी ने कॉलर को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल और कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने रविवार को पीड़िता की शिकायत पर धमकी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।