March in AMU against Sambhal incident | संभल घटना के विरोध में AMU में मार्च: कैंपस में एकजुट हुए छात्र, ‘बाबरी दोहराई नहीं जाएगी’ के पोस्टर लेकर लगाए नारे – Aligarh News

हाथ में पोस्टर बैनर लेकर छात्रों ने कैंपस के अंदर मार्च निकाला।
संभल में हुई घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार शाम छात्रों ने मार्च निकाला। छात्र कैंपस के अंदर एकजुट हुए और फिर नारे लगाते हुए बाब-ए-सैयद गेट तक आए। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित करता हुआ ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा।
.
छात्रों के हाथ में पोस्टर बैनर थे और वह संभल की घटना का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए। वहीं उनका कहना था कि जब देश में वर्कशिप एक्ट बना हुआ है तो सरकार इस तरह के सर्वे क्यों करा रही है। यह देश के माहौल को खराब करने के लिए हो रहा है।
सभी छात्रों के हाथ में पोस्टर बैनर थे।
बाबरी दोहराई नहीं जाएगी के दिखाए पोस्टर
छात्रों के हाथ में उर्दू और इंग्लिश में लिखे हुए पोस्टर बैनर थे। जिसमें लिखा हुआ था Babri Will Not Be Repeated यानी बाबरी दोहराई नहीं जाएगी। उनका कहना था कि बाबरी मस्जिद के साथ एक बार जो घटना हो गई है, उसे दुबारा दोहराने नहीं दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र एकजुट थे और उन्होंने कैंपस के अंदर नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद छात्रों ने एक साथ संभल में मारे जाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उनका कहना था कि इस घटना से जिले की शांति व्यवस्था बिगड़ गई है। इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम होने चाहिए।

संभल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए छात्रों ने दुआ की।
छात्रों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
एएमयू के छात्र उस्मान आरिफ ने बताया कि वह संभल जिले का ही रहने वाला है। छात्र का कहना था कि संभल की घटना पहले से ही प्लांड थी और प्रशासन ने जानबूझकर यह घटना कराई है। उसका कहना था कि संभल की घटना में जो लोग शहीद हुए हैं, उन्हें इंसाफ दिया जाना चाहिए।
छात्रों ने मांग करी कि सरकार हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को मुआवजा दे। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही और मौके पर मौजूद प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने छात्रों से उनका ज्ञापन लिया। इसके साथ ही उन्हें आश्वासन दिलाया गया कि उनके ज्ञापन को राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा।