उत्तर प्रदेश

Chandauli traffic police issued challan for 3696 vehicles | चंदौली ट्रैफिक पुलिस ने 3696 वाहनों का काटा चालान: 56.13 लाख का वसूला जाएगा जुर्माना, 37 वाहन सीज – Chandauli News

चंदौली की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच के लिए तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 3696 वाहनों का अनियमितता के आरोप में चालान कर दिया गया। अब ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन वाहन स्वामियों से 56.13 लाख रूप

.

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की जांच करने का अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराया जा रहा हैं।

3696 वाहनों का काटा चालान

आपको बता दें कि यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 3696 वाहनों का चालान किया गया।

साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बताया कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान अनदेखी पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। ऐसे में लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए।

इन मामलों में हुआ वाहनों का चालान

1. बिना हेलमेट-1616

2. नो पार्किंग-611

3. तीन सवारी-270

4. सीट बेल्ट-76

5. बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-69

6. विधि नियमों का उल्लंघन- 266

7. खतरनाक ढंग से वाहन चलाना-54

8. काली फिल्म-18

9. गलत नंबर प्लेट-183

10. सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन-35

11. बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-31

12. मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-222

13. परमिट शर्तों का उल्लंघन- 111

14. माडीफायड सायलेन्सर/वाहन – 4

15. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना- 33

16. शराब पीकर वाहन चलाना-2

17. नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-2

18. नो एंट्री का उल्लंघन करना-2

19. रिफ्लेक्टर टेप न होना-4

20. ओवर स्पीड-8

21. मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-15

22. मांगने पर प्रदषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-22

23. वाहन में अधिक सवारी बैठाना-5

24. वाहन सीज-37

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button