उत्तर प्रदेश

Fraud by putting a stick in ATM in Sitapur | सीतापुर में ATM में स्टिप लगाकर ठगी, VIDEO: युवती ने डाला पासवर्ड, गिन्ने की आवाज आने के बाद भी नहीं निकले पैसे – Sitapur News

सीतापुर में एटीएम से पैसा निकालने गई एक युवती उपभोक्ता ठगी का शिकार हो गई। प्राइवेट संस्था द्वारा संचालित एटीएम मशीन में उपभोक्ता को पैसे निकलने का मैसेज तो मिला लेकिन एटीएम से पैसे न निकलने पर वह वापस घर लौट आई।

.

बैंक से पैसे कटने का मैसेज आने पर युवती को शक हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए तो एक अंजान व्यक्ति युवती के जाने के तुरंत बाद ही अंदर घुसकर एटीएम से पैसे निकाल लेता है। पुलिस ने युवती से सीसीटीवी फुटेज लेकर अवगत कराने की बात कहकर उसे थाने से वापस कर दिया।

एटीएम मशीन से पैसे काउंट किए लेकिन बाहर नहीं निकला

मामला बिसवा कोतवाली इलाके का है। यहां कस्बे के बड़े चौराहे पर प्राइवेट संस्था हितैची कंपनी द्वारा एक एटीएम मशीन को संचालित किया जाता है। यहां रविवार की सुबह करीब 9 बजे कस्बे की निवासिनी काम्या वर्मा पुत्री देवेंद्र कुमार अपने बैंक खाते से तीन हजार रुपए एटीएम से निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया। युवती का कहना है कि एटीएम मशीन से पैसे काउंट किए लेकिन बाहर नहीं निकले तो कुछ देर बाद एटीएम से निकलकर घर वापस आ गई।

खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज

युवती के फोन पर कुछ समय बाद बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसने बैंक बात कर पूरा घटनाक्रम बताया और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। युवती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उसके जाने के बाद हेलमेट पहनकर पहुंचता है। मशीन के आगे लगी एक लोहे की स्टिक हटाकर पैसे निकालकर रफू चक्कर हो गया। युवती सीसीटीवी फुटेज को लेकर कोतवाली पहुंची और मामले की जानकारी दी।

युवती ने बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि आपके पैसे मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। सीसीटीवी लेकर शाम को बताने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। युवती का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उससे किसी प्रकार की लिखित शिकायती पत्र भी नहीं लिया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button