CHANDAULI:पशु वध के कई ठिकाने, लाइसेंस एक भी नहीं

CHANDAULI: चंदौली(पीडीडीयू नगर) : शहर में अवैध कट्टीघरों की कमी नहीं हैं। कई इलाकों के घरों में पशु काटे जाते हैं। यह जानते हुए भी कि मुगलसराय शहर में नियम विरुद्ध पशुओं का वध होता है। मगर इस पर प्रभावी अंकुश कभी नहीं लगाया गया।
शहर में यांत्रिक बूचड़खाना एक भी नहीं है। यहां न तो नगर पालिका ने कट्टीघर का लाइसेंस दे रखा है यहां से नजदीक मोहाल के एक स्लॉटर हाउस में जरूर पशु काटे जाते हैं। यहां के मीट विक्रेता यह कहकर गुमराह करते हैं कि वे बाहर से लाकर ही यहां मीट बेचते हैं। मगर सच कुछ और ही है। विक्रेता खुद ही पशु काट लेते हैं और मीट भी यहीं बेचा जाता है। शहर में कसाब मोहाल के निकट बंद पड़े कट्टीघर को चालू करवाने के लिए मीट कारोबारी प्रयास करते रहते हैं लेकिन इस कट्टीघर को पहले ही बंद कराया जा चुका है।
CHANDAULI: शहर में अवैध कट्टीघरों (बूचड़खाना) की कमी नहीं हैं
CHANDAULI: शहर में अवैध कट्टीघरों की कमी नहीं हैं
DDU:अगर पशु काटना हुआ बंद तो, हड्डी की गोदाम खुद व खुद हो जाएगी बंद
DDU:दुल्हीपुर में भी धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं पशु
MUGHALSARAI:जल्द होगा सब का नाम उजागर