On the fourth day of Navratri, a huge crowd gathered to worship Maa Kushmanda | नवरात्रि के चौथे दिन मां-कूष्मांडा के पूजन को उमड़ी भीड़: राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ – Firozabad News

फिरोजाबाद में शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह चार बजे मंगला दर्शन से लेकर रात 10 होने वाली शयन आरती तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है। हर कोई मां के दर्शन कर उनकी कृपा पाने को लालायित रहता है। नवरात्र के चौथे दिन रविवार को मां
.
नवरात्र महोत्सव में रामलीला मैदान स्थित मां राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर और उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह चार बजे कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन करने के लिए भवन से लेकर गेट के बाहर तक श्रद्धालुओं की लाइन लग गईं। महंत शिव सुंदर कलौनी ने पूजन के बाद जयकारे गूंजने लगे।

पुलिस कर्मियों ने महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई। श्रद्धालुओं ने धूप और दीपक से आरती की, उसके बाद भवन में पहुंचे। मंदिर कमेटी पदाधिकारी व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे। उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। किसी ने मुख्य गेट से तो किसी ने गुफा से होते हुए माता के दर्शन किए।
वहीं पथवारी माता मंदिर, कोटला रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर, मां काली देवी मंदिर, नगर कोट वाली माता मंदिर, बेहड़ वाली माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। घरों में मां का पूजन हुआ। उन्हें दूध, फल और मेवे का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया।