उत्तर प्रदेश

Police encounter in Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी में पुलिस मुठभेड़: गौ तस्कर गुलशेर पुलिस मुठभेड़ में घायल, 2 कुंतल गौ मांस बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने धौरहरा और खमरिया के बीच ग्राम सरसवा के पास गौ तस्करों के खिलाफ मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर गुलशेर को पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान बरेली का

.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करों से एक चार पहिया वाहन और भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया। बताया जा रहा है कि गुलशेर ने दो दिन पूर्व खमरिया और धौरहरा में गोकशी की थी, जिसमें बाहरी बदमाशों को बरेली और शाहजहांपुर से बुलाया गया था। पुलिस ने अब फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मुठभेड़ धौरहरा क्षेत्र में सुबह हुई जहा मुखबिर की सूचना मिली की कुछ गो तस्कर गोवंश लेकर गाड़ी से जा रहे हैं। खमरिया और धौरहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से घेरा बंदी करते हुए इन्हें घेर लिया l जिस पर चेतावनी के दौरान गो तस्करो ने पुलिस पर गोली चला दी l

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया l इनकाउंटर के दौरान गोली तस्कर गुलशेर के पैर में लगी l पुलिस ने गौ तस्कर गुलशेर के साथ उसके साथी वकील अहमद को भी गिरफ्तार किया है l मौके से गौ मांस लदी हुई एक गाड़ी भी पुलिस ने हिरासत में ली है वही अन्य तीन साथी भागने में कामयाब रहे l

गौ तस्करों का यह गिरोह घर से गौवंश चोरी करके उन्हे काट कर दूसरे जिलों में भेजता था l धौरहरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों गौ वंशो के अवशेष पाए जा रहे थे l

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button