Cheers raised at the mother’s post | माता की चौकी में लगे जयकारे: लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुआ जागरण – Lucknow News

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मैया रानी तेरी जय-जयकार, समेत अन्य भजनों से शुक्रवार की शाम गुंजायमान रही। समाजसेवी आशीष गुप्ता द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित रिध्या वेंचर कैम्पस में एक शाम माताजी के नाम संगीतमय माता की चौकी का आयोजन किया
.
माता की चौकी में मोजूद
भजन गायक उत्तम नारायण ने गणेश वंदना से मां की चौकी की शुरुआत की तथा ऐ ज्योति रूप ज्वाला मां, तुम तो भोलेनाथ हो दान देकर भूल जाते हो, जैसे भजन सुनाए। भजन गायिका रूमिका तिवारी ने आया बुलावा भवन से, मेरे बांके बिहारी लाल, तथा अश्विनी शुक्ल ने तेरा दर तो हकीकत में, सुनाया।

इस मौके पर माता का विशेष दरबार सजाया गया। रंग-बिरंगी झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही। आशीष और अंजलि ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित की। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। मां को चुनरी चढ़ाई गई। मां के जयकारों से समूचा स्थल गूंज उठा। माता की चौकी में लोगों ने परिवार के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, अंकित-महिमा, सुधा-गोपाल, सतीश वर्मा, जितेन्द्र पाण्डेय, मयंक मिश्रा, गगन यादव, मनोज शर्मा, कौस्तुभ, सुनील अग्रवाल, राकेश सिंह, विनय दीक्षित, पं. रजनीश अग्निहोत्री सहित अन्य मौजूद रहे।