Lakhs stolen from two houses in Hardoi | हरदोई में दो घरों से लाखों की चोरी: नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात, ताला तोड़कर नकदी और जेवरात ले गए चोर – Hardoi News

हरदोई में चोरी की घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम तकिया पतसेनी देहात व कछौना कस्बा पुरानी बाजार में दो घरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। ग्राम तकिया पतसेनी देहात निवासी मकसूद अहमद पुत्र मखदूम
.
इसी का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर चोर घर में रखे बर्तन, जेवर व नकद 28 हजार रुपए ले गए। इसी रात बेखौफ चोरों ने कस्बा के आकाश गुप्ता निवासी पूर्वी बाजार कछौना के घर के पीछे से घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर एक जोड़ी सोने की झुमकी, चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, सोने का एक हार चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जांच कर निरीक्षण किया। आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।