ललितपुर में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:बारिश से उर्द की फसल बर्बाद हो गई, जिससे वह तनाव में था

ललितपुर के ग्राम सतरवांस में एक 23 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंद्रभान अहिरवार, पुत्र मोहन लाल ने शुक्रवार रात अपने घर के बरामदे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। उसकी मां ने उसे फंदे पर लटकते देखा और तुरंत परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि चंद्रभान फसल खराब होने से बेहद परेशान था। उसने उर्द की फसल बोई थी, लेकिन भारी बारिश के चलते पूरी फसल बर्बाद हो गई थी। खेत से लौटने के बाद वह काफी तनाव में था और इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। चंद्रभान अपने परिवार में इकलौता बेटा था और उसका एक छोटा पुत्र भी है। वह खेती से ही पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।