उत्तर प्रदेश

In Ballia, miscreants stabbed a young,s man | बलिया में मनबढ़ों ने युवक को मारा चाकू: गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल किया रेफर – Ballia News

बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्रपर निवासी युवक को मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना लाखपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के पास की बताई जा रही है। घायल युवक को सीएचसी सोनवानी पहुंचाया गया। जहां

.

कृष्णा यादव पुत्र शिवजी यादव (23) को कुछ मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाखपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के पास शुक्रवार को दिन में चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के छानबीन में जुट गयी। घायल कृष्णा ने बताया कि आज मैं खरीदने के लिए गया था। वो लोग मुझे मारने के लिए खोज रहे थे। मैं भैंस लेकर आ रहा था। वो लोग रास्ते में मुझे घेर लिए।

गाड़ी का चाभी निकाल लिए। मुझे बाहर निकाला, हाथापाई हुआ। वो तीन की संख्या में थे और लोग अगल-बगल खड़े थे। मेरे हाथ,पैर,पीठ आदि जगहों पर चाकू लग है,वो लोग मारे हैं। बताया कि लड़की का मैटर से हुआ था। हम लोग साल्व कर दिये थे। फिर भी वो लोग जबरदस्ती कुछ दिन पहले हमारे दरवाजे पर आये हम लोगों को मारने के लिए। मारपीट भी हुआ था। वो लोग मेरे बड़े भाई को मारपीट भाग गये थे। तब हमने एफआईआर लिखवाया था।

सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि थाना हल्दी अन्तर्गत ग्राम मूराडीह के पास करीब एक बजे कृष्णा पुत्र शिवजी यादव ग्राम रुद्रपुर थाना हल्दी के साथ चाकू से हमला की घटना की सूचना प्राप्त हुई ।

इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। परिवारजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button