Woman beaten up in Kaushambi over water flow dispute | कौशांबी में पानी बहाने के विवाद में महिला से मारपीट: पीड़िता ने एसपी से की शिकायत, बोली- पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही – Kaushambi News

कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव मे गंदा पानी बहाने के विवाद मे महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करना भूल गई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी मुकदमा वापस लेने और सुलह की
.
कोखराज के महमदपुर निवासी विजय सिंह उर्फ बबलू पेशे से किसान है। खेती किसानी के अलावा वह परिवार चलाने के लिए छोटा कारोबार की सीजन के अनुसार करते है। विजय सिंह के साथ उसकी बूढ़ी माँ पत्नी रहती है। पत्नी आरती देवी ने बताया, 19 सितंबर के सुबह वह और उसका पति कही जाने के लिए जैसे से घर से बाहर दरवाजे पर आए थे कि सामने वाली छत से पड़ोसी रामभवन व उसके परिवार के लोगो ने छत का गंदा पानी उनके ऊपर डाल दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने पड़ोसी दबंग से की। आरोप है पड़ोसी ने उन्हें उल्टे गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी है। मारपीट की घटना मे पीड़ित महिला उसकी सास व पति को चोट आई है।
पुलिस ने लगवाया थाने का चक्कर पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन थाना पुलिस ने उन्हें जांच के नाम पर कई दिन तक थाने व अफसरों के चौखट के चक्कर लगवाए। पीड़ित की जिद के आगे आखिरकार थाना पुलिस ने 25 सितंबर को आरोपी रामभवन सहित उसके परिवार के अन्य बालिग और नाबालिग सदस्य के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कर लिया।
आरती देवी के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद उसकी मुश्किल कम होने के बजाय बढ़ गई है। पुलिस ने मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपी बेहद मन बढ़ हो चुके है। आरोपियों ने बृहस्पतिवार को उसके पति को रास्ते मे रोककर जान से मारने की धमकी लेकर महिला की आबरू घर से उठाकर लूटने की बात कही है।
पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी दफ्तर मे आकार प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।