Organizing Bhorotolan competition in Mandalay University | मंडलीय विश्वविद्यालय में भोरोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन: जलेसर के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा, विधायक ने कहा-युवा अपनी प्रतिभा को निखारने में सक्षम – Aliganj News

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की अंतर महाविद्यालय भोरोतोलन बालक एवं बालिका वर्ग मैं आयोजित प्रतियोगिता में जलेसर के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक संज
.
विधायक संजीव दिवाकर ने शुभारंभ करते हुए कहा कि भारोत्तोलन से जहां शरीर स्वस्थ एवं बलशाली बनता है। वहीं युवा इसे अपनी प्रतिभा को भी निखारने में सक्षम होता है। वहीं स्वावलंबी भी बन जाता है
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं से आवाह्न किया कि खेलों को खेल की भांति खेले। ताकि आपस में प्रेम भाईचारा बना रहे। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर बी एस चौधरी ने बताया कि 49 किलोग्राम बालिका भारत वर्ग में रीजा अली खान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर प्रथम, वही आकांक्षा गायत्री कॉलेज जलेसर द्वितीय स्थान पर रही।

वहीं 55 किलोग्राम पर वर्ग में गिरिजा कॉलेज प्रथम आकांक्षा, नीलम कुमारी गायत्री कॉलेज जलेसर द्वितीय स्थान पर रही। 59 किलोग्राम भजन में रिचा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर प्रथम 64 किलोग्राम वजन में महिमा सिंह गायत्री कॉलेज जलेसर 71 किलोग्राम अंशिका राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर केके भारद्वाज ने किया।

ये रहे मौजूद
इस दौरान पालिका अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा डॉ. आशा सिंह, डॉ. विनोद कुमार डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. शालिनी यादव, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. आशीष, डॉ. दीपंकर, डॉ. कविता शर्मा, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ दीपांकर, डॉ. रविंदर, डॉ. दिनेश कुमार डीआर प्रणय चैंबर प्रदीप कुमार, अजय कुमार, राजवीर सिंह मौजूद थे।