उत्तर प्रदेश
Students protest over result irregularities | रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: आगरा यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, एनएसयूआई ने दिया समय – Agra News
परीक्षा नियंत्रक से बात करते छात्र
आगरा में डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में लॉ स्टूडेंट्स ने मंगलवार को पालीवाल पार्क कैंपस में प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के साथ छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। मांग रखी कि जल्द से जल्द रिजल्ट सही कराया जाए। जिस
.
गलत रिजल्ट कर रहे जारी विश्वविद्यालय छात्र के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा के विश्वविद्यालय के अधिकारी दीक्षांत समारोह के चक्कर में जल्दबाजी में गलत परीक्षा परिणाम घोषित कर रहे हैं। आधे अधूरे परीक्षा परिणाम के साथ दीक्षांत समारोह किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह से पहले इसकी शिकायत कुलाधिपति से की जाएगी। इस दौरान गोविंद जादौन, ज्योति, पूजा, दीपिका, पायल, तनु, पंकज, शैलू, आदि छात्र उपस्थित रहे।