उत्तर प्रदेश

In Sonbhadra, the pandal is ready and decorated waiting for the mother | सोनभद्र में मां के इंतजार में पंडाल सजकर तैयार: 457 स्थानों पर स्थपित होंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, लोगों में उत्साह – Sonbhadra News

शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सोनभद्र में पर्व के रंग में बाजार सजने लगे हैं। वहीं नगर से लेकर ग्रामीण अंचल में कुल छोटे-बड़े 457 पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की तैयारी भी शुरू हो गई है। कहीं बांस-बल्ली लगाए जा रहे

.

हर तरफ अब त्योहारी रंग दिखने लगा है। देवी मंदिरों पर जहां साफ-सफाई करने का कार्य तेज हो गया है। बाजार सजकर तैयार है, लेकिन खरीदारी का जोर पितृ विसर्जन के बाद ही होगा।

आकर्षक तरीके से सज रहा पंडाल

बता दें कि रॉबर्ट्सगंज नगर के मेन मार्केट में आदिशक्ति दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दुर्गा मंदिर को ही आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वहीं सिविल लाइंस रोड पर मां कालरात्रि पूजा समिति की तरफ से भव्य पंडाल सजाया जा रहा है। बाहर से आए कारीगर पंडाल को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं। ऑटो मोबाइल्स संघ की तरफ से बढ़ौली चौक पर पंडाल बनाना शुरू कर दी गई है। यहां केदारनाथ मंदिर की आकृति निखरेगी ।

इन स्थानों पर होगा आयोजन

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 74 स्थानों पर पूजा पंडाल और चार जगह रामलीला मंचन का आयोजन होता है। वहीं चोपन क्षेत्र में 21 जगह दुर्गा पूजा और चार जगह रामलीला मंचन, ओबरा में 13 स्थानों पर दुर्गा पूजा व दो जगह रामलीला का मंचन होगा। वहीं कोन क्षेत्र में 14 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाएगा। इस तरह से जिले भर में 457 जगह पर सप्तमी के दिन दुर्गा पूजा पंडाल मैं प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजन समितियों से इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थानों और कोतवाली पर शांति समिति की बैठकें की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। इस बाबत प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों संग बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है। सभी एसडीएम और सीओ सर्किल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button