उत्तर प्रदेश

In Pratapgarh, a Santro ran over a 7th grade student, causing her death | प्रतापगढ़ में सैंट्रो ने 7वीं की छात्रा काे रौंदा, मौत: पहले बाइक से हुई टक्कर, सड़क पर गिरते ही कार की चपेट में आई – Pratapgarh News

कोतवाली देहात क्षेत्र के सराय बहेलिया में बाइक और साईकिल की टक्कर हो गई। बाइक सवार 3 युवक और साईकिल सवार छात्रा सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान सामने आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार घायल छात्रा को रौंदते हुए निकल गई। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों

.

प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाईवे पर सराय बहेलिया गांव के पास छात्रा अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क के दूसरे ओर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं छात्रा सड़क की ओर गिर पड़ी। इसी दौरान कटरा से पृथ्वीगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार छात्रा को कुचलते हुए फरार हो गई।

स्थानीय लोगों ने छात्रा को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा अनन्या यादव (14) नसीरपुर गांव की निवासी थी और वह अजब नारायण इंटर कॉलेज कोहडा़ में कक्षा 7 की छात्रा थी। पुलिस कार और कार चालक की तलाश कर रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button