उत्तर प्रदेश

The victim reached the police station with the BJP leader in Basti | बस्ती में भाजपा नेता के साथ पीड़ित पहुंचा थाने: बोला- बेटे की मौत का दर्ज करें मुकदमा, एसओ बोले: जांच कर करेंग कार्रवाई – Basti News

बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढ़े में डूबकर एक दस वर्षीय बच्चे की शनिवार को मौत हो गई थी। जिसे लेकर कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने व बच्चे की मौत का जिम्मेदार ग्रामीण मान रहे हैं। इसी को लेकर भाजपा नेता के सा

.

थाना क्षेत्र के गोडसरा शुक्ल गांव निवासी पीड़ित मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 28 सितंबर को दिन में 9 बजे उनका 8 वर्षीय बेटा श्रयांश की गांव में सड़क किनारे पानी की टंकी के लिए खोद गए 10 फिट गड्ढे में गिर गया। मार्ग किराने सुरक्षा की दृष्टि से कोई बेरिकेडिंगग नहीं की गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही मेरे परिजन व ग्रामीणों ने उसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचे।

यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मैं रोजी रोटी के लिए दिल्ली रहता हूं। ऐसे में मेरे पिता जी से एक कागज पर अंगूठा लगवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन बेटे की मौत का मुकदमा कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ नहीं दर्ज किया गया। कहा है कि कंपनी ने गांव में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है, जो मौत को दावत दे रहा है। घटना को लेकर एसओ छावनी विजय दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button