उत्तर प्रदेश
Electricity department team raided in Baghpat | बागपत में विद्युत विभाग की टीम ने की छापेमारी: बकाएदारों के काटे कनेक्शन, दोबारा तार जोड़ने पर कार्रवाई की दी चेतावनी – Baghpat News

बागपत के टिकरी कस्बे में विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ बड़ौत द्वितीय रजत गुप्ता के नेतृत्व में गन्ना कोल्हु पर छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपए के बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बकाया भुगतान किए बिना यदि किस
.
एसडीओ रजत गुप्ता ने बताया कि 11 कोल्हू संचालकों पर पिछले वर्ष से बकाया बिजली बिल है, जो अभी तक जमा नहीं किया गया। विभाग की कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कोल्हू संचालकों को सख्त हिदायत दी कि पहले बकाया भुगतान करें, तभी कोल्हू चलाने की अनुमति दी जाएगी।
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई के बाद कस्बे में तनाव का माहौल है और विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान की अपील की है।