Hospital administration should behave well towards patients | मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करे अस्पताल प्रशासन: अम्बेडकरनगर में डीएम ने कहा- सभी कर्मचारी-अधिकारी पूरे मन से करें काम – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी दस्तक अभियान की द्वितीय जिला स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों से उनके
.
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोग एवं क्षय रोग, कुष्ठ रोग पर प्रभावी नियंत्रण और इनका त्वरित इलाज प्राथमिकताओं के साथ करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन बनाने के लिए अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं। सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें।
दस्तक अभियान और संचारी अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। नगरपालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया कि एंटी लारवा छिड़काव, साफ सफाई, फॉगिंग, झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सक समय से आए और मरीज का इलाज गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें। मरीज के प्रति अच्छा व्यवहार करें।