उत्तर प्रदेश

Shrimad Bhagwat Katha in Hardoi’s Exhibition Ground | हरदोई के नुमाइश ग्राउंड में श्रीमद्भागवत कथा: वृंदावन से आए संत कवि चंद्र ने कहा- मृत्यु से डरें नहीं, इसकी तैयारी करें – Hardoi News

हरदोई के नुमाइश ग्राउंड के योगेश पैलेस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से आए व्यास कवि चंद्र दास ने कहा कि मृत्यु से डरना नहीं चाहिए, बल्कि मृत्यु की तैयारी करनी चाहिए। संत कवि चंद्र दास ने कहा कि किसी की कोई कामना ना हो, या सारी कामनाएं भरी

.

उन्होंने कहा कि देवताओं से मांगने में और भगवान से मांगने में बहुत अंतर है। देवता यदि कुछ देते हैं तो दुकानदार की तरह देते हैं, जबकि भगवान कुछ देते हैं तो पिता की तरह देते हैं। देवता कुछ देते हैं तो कामना बढ़ जाती है, जबकि भगवान कुछ देते हैं तो कामना कम हो जाती है।

उन्होंने कहा देवताओं की पूजा में बहुत सारी सामग्री लगती है, किंतु भगवान केवल पत्र पुष्प से प्रसन्न हो जाते हैं। अपनी सभी इंद्रियों से भगवान की सेवा करनी चाहिए। जिस भी इंद्रिय से भगवान की सेवा नहीं की जाती, वो अगले जन्म में रोगग्रस्त मिलती है। बालक ध्रुव की कथा सुनाते हुए कथाव्यास ने कहा कि ध्रुव से निश्चय आत्मिका बुद्धि का सबक सीखना चाहिए। बीच बीच में मधुर भजनों को सुनकर श्रोता भावविभोर होते रहे।

कथा में अमित गुप्ता, प्रभाकर अग्निहोत्री, अनुराग दीक्षित, राजेश गुप्ता, अरविंद अवस्थी, राजू तिवारी, भरत पाण्डेय, अलोक गुप्ता, पियूष भारद्वाज, अरविन्द मिश्रा, रामसेवक शर्मा, मंजू गुप्ता, अजय मिश्रा, नीतू द्विवेदी, सत्यवती शुक्ला, इंदिरा पाण्डेय, बब्बू सिंह, राम प्रकाश मिश्रा, विपिन कनौजिया आदि उपस्थित थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button