उत्तर प्रदेश

Area manager committed suicide in Jhansi | झांसी में एरिया मैनेजर ने किया सुसाइड: टारगेट पूरा नहीं होने का दबाव था, अफसर धमकाकर नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे थे – Jhansi News

झांसी में फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। उन पर टारगेट पूरा करने का पिछले 3 माह से दबाव था। सीनियर अधिकारी धमका रहे थे और टारगेट पूरा नहीं होने पर नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे थे। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद ऑनलाइन मीटिंग की औ

.

पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा स्थित महाराणा प्रताप नगर का है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके पास से 5 पन्नों का सुसाइड नोट में पूरा दर्द बयां किया है।

3 माह से कर रहे थे परेशान

नवाबाद के गुमनावारा निवासी तरुण सक्सेना (34) पुत्र कृष्ण बिहारी सक्सेना बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर थे। तरुण के जिम्मे तालबेहट, मोंठ, बड़ागांव आदि इलाकों से ऋण वसूली का जिम्मा था, अत्याधिक बारिश होने से किसानों की फसल तबाह हो गई। इस वजह से किसान ईएमआई जमा नहीं कर रहे थे।

लेकिन, कंपनी ने तरुण के टारगेट में कोई कमी नहीं की। टारगेट पूरा करने के लिए कंपनी के अधिकारी लगातार उस पर दबाव बना रहे थे। पिछले 3 माह से तरुण तालबेहट एवं मोंठ में रहने लगे।

अफसर गाली देकर बात करते थे

तरुण ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि टारगेट पूरा न होने पर कंपनी के अधिकारी गाली गलौज करते थे। नौकरी से हटाने का भी अल्टीमेटम दे दिया। परिजनों के मुताबिक इन सब वजहों से वह अत्याधिक तनाव में थे। शनिवार रात उन्होंने खाना भी नहीं खाया।

रविवार सुबह उठने के बाद परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब पत्नी मेधा पहुंची तब वह फंदे से लटके दिखे। यह देखकर मेधा की चीख निकल गई। आस-पड़ोस के लोग आ गए। नवाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह भी पुलिस बल संग जा पहुंचे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक परिजनों ने पांच पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button