उत्तर प्रदेश

Police reached Badaun to arrest warrantee at wrong address | बदायूं में वारंटी को गलत एड्रेस पर पकड़ने पहुंची पुलिस: खींचतान-बदसलूकी का आरोप, हेड कांस्टेबल बोला- मैंने पकड़ी गर्दन, जहां शिकायत करना हो वहां करो… – Badaun News

बदायूं में वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी की जगह दूसरे व्यक्ति के घर में घुस गई। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने वहां परिवार के एक सदस्य से खींचतान व बदसलूकी भी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि चूकवश ऐसा हुआ था।

.

दरअसल, शनिवार रात वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत जरीफनगर थाना पुलिस इलाके के कस्बा दहगवां में शाकिर के घर देर रात जा धमकी। दरवाजा खुलवाने के बाद पुलिस की पूरी टीम घर के भीतर जा पहुंची। यहां पुलिस को वारंटी रागिब की तलाश थी।

पुलिस का कहना था कि वो पत्नी से चल रहे मुकदमे की तारीख करने काफी समय से कोर्ट नहीं गया है। जबकि रागिब लगातार कोर्ट में हाजिर हो रहा था। पुलिस ने दस्तावेज चेक किए तो चूक का एहसास हुआ। इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने आरोप लगाया कि एक हेड कांस्टेबल ने घर में घुसते ही पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई।

जहां जाना हो वहां जाना युवक ने वीडियो बनाने के दौरान अपने परिजनों को बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने उसकी गर्दन पकड़ी तो हेड कॉन्स्टेबल ने कहा- हां मैंने पकड़ी थी। युवक ने नाम पूछा तो बताया कि गौरव चौधरी नाम है। युवक ने कहा कि मैं सुबह शिकायत करने जाऊंगा तो हेड कांस्टेबल का कहना था कि जहां जाना हो वहां जाना।

युवक ने नाम दोहराया तो हेड कांस्टेबल उसे अपनी नेमप्लेट दिखाने लगा। हालांकि लौटते वक्त हेड कांस्टेबल का कहना था कि मजा आ रहा है क्या झूठ बोलने में। युवक बोला मैं बेवकूफ थोड़े हूं तो सिपाही बोला तू बहुत अकलमंद है।

तीन बार दी गई दबिश इस परिवार का कहना है कि पुलिस तीसरी बार घर में घुसी है। इससे पहले भी पिछले दिनों दो बार वारंटी की तलाश में दबिश दी थी। बार-बार पुलिस गलत पते पर जानबूझकर आ रही है। इधर, जरीफनगर के थानाध्यक्ष रविकरन सिंह ने बताया कि चूकवश पुलिस गलत एड्रेस पर चली गई थी। खींचतान या गर्दन पकड़ने का आरोप निराधार है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button