After a fight in Cantt, the chain of a bullion trader was snatched | कैंट में मारपीट के बाद सर्राफा व्यापारी की चेन छीनी: कार से आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, केकेसी पुल के पास की घटना – Lucknow News

लखनऊ के कैंट इलाके में कार सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे युवक को रोककर मारपीट कर उसकी चेन लूट ली। पीड़ित बांग्लाबाजार में सर्राफा का व्यापारी है। शनिवार रात घर की तरफ जा रहा था तभी केकेसी छाते वाले पुल के पास लड़कों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसके साथ
.
बता दें लखनऊ के बांग्ला बाजार के रहने वाला अमन सोनी सर्राफा का काम करते हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे अमीनाबाद से दुकान का सामान लेकर आ रहे थे। केकेसी के पास छाते वाले पुल के पास पहुंचे थे। तभी तीन लोगों ने उनकी गाड़ी रूकवाई। जब वह अनदेखा करके आगे बढ़े तो कुछ दूर पर एक आइ-10 कार आकर आगे लग गई।
जिसमें से उतरे लोगों ने और स्कूटी सवार लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। इस पर उन्होंने अपना बचाव किया तो वह और आक्रामक हो गए और बुरी तरह पीटने लगे। जिससे उनके गंभीर चोटें आई। तभी दूसरी तरफ से आ रहे हैं आर्मी के जवानों को देखकर बदमाश भागने लगे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी आर्मी के जवानों को दी। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
अमन सोनी का कहना है कि घटना में बदमाश उनके गले से 25 ग्राम रुद्राक्ष की माला लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है। मामले में एसीपी कैंट का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके से पुलिस पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मारपीट के बाद गले की चेन लूटने की घटना का मामला सामने आया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।