Uproar in Rajajipuram over electricity | बिजली को लेकर राजाजीपुरम में हंगामा: निगोहा में 30 घंटे नहीं आई बिजली, अंधेरे में गई गांव, बारिश से कई इलाकों में आया फॉल्ट – Lucknow News

यह तस्वीर रात 12 बजे की है। कई गांव में ऐसे ही अंधेरा पसरा रहा।
बारिश की वजह से शनिवार को शहर के कई इलाकों बिजली कटी रही। यहां तक की निगोहां में करीब 30 घंटे बाद बिजली आई, जबकि राजाजीपुरम में कटौती जेई से व्यवहार से नाराज होकर लोगों ने हंगामा भी किया। निगोहां में आकाशीय बिजली गिरने से 21 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही।
.
निगोंहा के उपभोक्ता विभाग के लोगों को फोन करते रहे लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली। इस दौरान कई घरों में बिजली नहीं आई। बेनीगंज गांव के प्रधान निशात शुभम कश्यप ने बताया कि पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं आई है। शुक्रवार शाम 5 बजे से कटी हुई बिजली शनिवार रात 12 बजे तक नहीं आई थी। यहां तक की लेसा अधिकारियों के अलावा विभाग के कस्टमर केयर नंबर 1912 पर फोन करो तो कोई उसका जवाब नहीं देता है।
सिंगल सोर्स से बिजली सप्लाई
अभी इलाके में बिजली की सलई सिंगल सोर्स से है। यानी एक उपकेंद्र से अगर बिजली कटती है तो उसको दूसरे उपकेंद्र से बिजली नहीं दी जा सकती है। ऐसे में यह समस्या आ रही है। वहीं लेसा एसडीओ उपेंद्र पटेल का कहना है कि वैकल्पिक लाइन जोड़ने के लिए मस्तीपुर फीडर को मोहनलालगंज से जोड़ा गया। हालांकि इसका बहुत लाभ नहीं मिल पाया है।
30 घंटे तक लाइट नहीं आने से कई जगह पानी की समस्या भी आ गई है।
लेसा का दावा है कि निगोहां थाना, बाजार, और निगोहां गांव सहित छह गांव बिजली आ गई है। लेकिन कई इलाके अभी भी अंधेरे में है। इसमें हरिहरपुर पटसा, इमिलिहाखेड़ा, लवल, पुरहिया, दखिना, टोलप्लाजा,रघुनाथखेड़ा, राती, दयालपुर सहित दर्जनों गांवों शामिल रहे।
व्यापारियों ने किया हंगामा
राजाजीपुरम इलाके में बिजली कटौती से परेशान कारोबारियों ने जमकर हंगामा किया। कारोबारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के शटडाउन के नाम पर बिजली काटी जाती है। जबकि 2 घंटे से ज्यादा की कटौती होने पर मैसेज करने से लेकर मुनादी कराने तक का प्रावधान है। शनिवार को राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र पर प्रदर्शन। हालांकि नाराज कारोबारियों को एक्सईएन राजाजीपुरम ने शांत कराया।
उत्तर प्रदेश व्यापार महासंघ के महामंत्री विशाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से बिजली कटौती हो रही है। बिजली उपकेंद्र पर कभी फोन नहीं उठता। जूनियर इंजीनियर मनीराम को फोन करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते है।
अधिकांश घर व दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं, जोकि 500 रुपये के बकाए पर भी कनेक्शन कट जाता है। इससे बच्चें, महिलाएं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है। गुस्साएं व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन तेज करने को विवश होंगे।