Accident while shooting lightning | आकाशीय बिजली को शूट करने के दौरान हादसा: तेज आवाज से डरकर गिरा युवक हुआ बेहोश, घर में चार्जिंग में लगा मोबाइल फटा – Basti News

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित सोनहा गांव में आकाशीय बिजली का वीडियो बनाते समय उसके पास में ही बिजली गिर गई। तेज आवाज सुनकर वह बेहोश हो गया। जिसे लेकर लोग आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाे। यहां उसका उपचार चल रहा है। अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
.
शनिवार को तेज बारिश के दौरान बिजली कड़क रही थी। इसी बीच गांव निवासी 18 वर्षीय हामिद रजा पुत्र शमीम आकाशीय बिजली का वीडियो शूट करने लगा। इसी बीच पड़ोस के हैदर अली के घर के सामने बांस के पेड़ पर अचानक से बिजली आ गिरी। तेज आवाज सुन हामिद गिरकर बेहोश हो गया। बिजली गिरने से हैदर के घर चार्जिंग में लगा मोबाइल, बिजली बोर्ड और फ्रिज जल गए।
तेज आवाज से तालाब के पास बैठा युवक तालाब में गिर गया
इसी गांव में बारिश के दौरान याकूब तालाब के पास बैठा था, तभी तेज आवाज के साथ बिजली कड़की, जिसके बाद वह हड़बड़ाकर उठा और तालाब में गिर गया। इस घटना के बाद से लोग सहमे हैं। अब उन्होंने अपने ज्यादातर उपकरणों को बंद कर दिया। मौसम विभाग के एक्सपर्ट के अनुसार तेज बारिश और बिजली कड़कते समय बिजली संबंधी सभी उपकरणों को बंद कर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा यदि खेत में हैं तो उकडू बैठ जाएं। पेड़ के नीचे खड़े कतई न हो।