District Magistrate inspected EVM Warehouse in Kanpur Dehat | कानपुर देहात में जिलाधिकारी ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण: साफ-सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेअरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेअरहाउस की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी प्रणाली को देखा।
.
जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम वेअरहाउस में साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वेयरहाउस की साफ-सफाई पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ईवीएम वेअरहाउस का निरीक्षण किया।
ये लोग रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय, विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे।