Soldier’s last farewell with state honors in Tapgarh | प्रतापगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ सिपाही की अंतिम विदाई: एसपी समेत कई अफसरों ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा, गांव में शोक की लहर – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ में पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ सिपाही शिवम कनौजिया को अंतिम विदाई दी गई। सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस जवानों ने सलामी दी, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सिपाही की अर्थी को कंधा देकर स
.
बिजली के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
गुरुवार रात को पुलिस लाइन परिसर में हादसा हुआ था, जब बाराबंकी निवासी शिवम कनौजिया हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में उनकी मौत हो गई। शिवम पुलिस विभाग में एकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार के पहुंचने पर हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार को शिवम के परिवार के पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां की गईं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, और आरआई सहित कई अधिकारियों ने सिपाही की अर्थी को कंधा देकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सिपाही के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। शिवम कनौजिया के अचानक निधन से उनके साथी पुलिसकर्मी और अधिकारी स्तब्ध हैं।
