Traveling from Gorakhpur to Punjab became easier | गोरखपुर से पंजाब के लिये सफर हुआ आसान: त्योहारों में चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल – Gorakhpur News

त्योहारों में गोरखपुर से पंजाब आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 7 ट्रिप के लिए चलाई है। यह ट्रेन अम्बाला कैंट स
.
यह है ट्रेन का शेड्यूल 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन सरहिन्द से 11.25 बजे चल कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 20.़12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे, और सिमरी बख्तियारपुर से 15.30 बजे छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे चल कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.35 बजे, खगड़िया से 20.57 बजे, बेगूसराय से 21.27 बजे, बरौनी से 22.00 बजे, समस्तीपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.25 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 03.47 बजे, गोरखपुर से 06.00 बजे, गोण्डा से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे और सहारनपुर से 20.40 बजे और यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुंचेगी।
ऐसी होगी कोच व्यवस्था इस वीकली स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 और SLR के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।