Lucknow Law student becomes a thief for his girlfriend | लखनऊ में प्रेमिका के लिए चोर बना लॉ स्टूडेंट: एक हफ्ते के भीतर किया तीन चोरी; जौनपुर के महराज गंज का है रहने वाला – Lucknow News

सूने घरों में चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रवि लखनऊ में वकालत की पढ़ाई करता है। वह गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने लगा। जो अब तक इलाके में तीन चोरियां कर चुका है।
.
एक हफ्ते पहले किया था चोरी मामले को लेकर गोसाईगंज एसीपी किरण यादव सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि एलआईजी अपार्टमेंट के ए ब्लॉक में रहने वाले अब्दुल हमीद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया था कि वह 17 सितंबर को जौनपुर से घर आए थे। देखा कि घर का ताला टूटा था।
महराज गंज का है रहने वाला मुकदमा दर्ज होने के बाद चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। बुधवार सुबह टीम ने अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 711 ए ब्लॉक से रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलुआभार जनपद महराज गंज का रहने वाला है। चोरी के यह सामान हुए बरामद आरोपी के पास से एक मैकबुक, दो पावर बैंक, एक मोबाइल, एक एडाप्टर, तीन पेन ड्राइव, तीन घड़ी, तीन चेन, चार अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो ब्रेसलेट, एक कान की बाली, दो कान का झुमका, एक कान का टॉप, एक अंगूठी एक जोड़ी पायल, एक चांदी का सिक्का बरामद किया गया है।