उत्तर प्रदेश
Houses and shops of 5 accused of cow slaughter confiscated | गोकशी के 5 आरोपियों के मकान-दुकान कुर्क: मुरादाबाद पुलिस ने ढोल बजाकर पूरी की कुर्की की कार्रवाई; गैंगस्टर एक्ट में DM ने दिए आदेश – Moradabad News

मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी के 5 आरोपियों के मकान-दुकान कुर्क कर लिए हैं। इन पांचों के खिलाफ गोकशी के कई-कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए डीएम से इन सभी की संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति मांगी थी। डीएम अनुज सिंह के आदेश क
.
पुलिस इन सभी जगहों पर बाकायदा ढोल बजवाकर कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार सदर मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस टीम के साथ रहे। पुलिस का कहना है कि पांचों गोकशों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। ये संपत्ति इन सभी ने अपराध के जरिए अर्जित की थी।