उत्तर प्रदेश

A student who was committing suicide was saved in 20 minutes | आत्महत्या कर रहे छात्र को 20 मिनट में बचाया: मेटा कंपनी ने डीजीपी ऑफिस में भेजा अलर्ट, गर्लफ्रेंड से नाराज होकर खा ली पुरानी दवाई – Lucknow News

लखनऊ के सैरपुर में प्रेमिका का बात से नाराज इंटर के छात्र ने पुरानी दवा खा ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। वीडियो पर एक्शन लेते हुए मेटा कंपनी ने डीजीपी ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर पर सूचना दी। महज 18 मिनट में पुलिस ने पहुं

.

बता दें मंगलवार को दोपहर 2:18 बजे सैरपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले इंटर के छात्र ने घर में रखी पुरानी दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो पर मेटा कंपनी ने तुरंत एक्शन लिया। डीजीपी ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर पर ई-मेल से अलर्ट भेजा।

गर्लफ्रेंड से नाराज होकर खाई पुरानी दवाई

इस पर डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ कंट्रोल रूम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मीडिया सेल को 2:28 बजे सूचना दी गई। लोकेशन सैरपुर थानाक्षेत्र की मिली। इसके बाद 10 मिनट में सैरपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ छात्र के घर पहुंचे। छात्र समस्या सुनी और काउसिलिंग की। जिसमें छात्र ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड से बातचीत के दौरान लड़ाई हो गई थी।

गर्लफ्रेंड ने उसका दिल दुखाने वाली बात कह दी थी, जिससे आहत होकर वो आत्महत्या करना चाह रहा था। इसलिए उसने घर में रखी पुरानी दवा की 10 गोलियां खा ली थी। दवा खाते समय का वीडियो इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। फिर थानाप्रभारी ने तुरंत छात्र 2 गिलास पानी पिलाकर उल्टी करवा दी। परिवार के साथ इलाज के अस्पताल भिजवाया। छात्र ने दोबारा ऐसी गलती न करने का बात कही।

अब तक 528 लोगों को बचाया मेटा से बचाया गया

उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच मार्च 2022 से सोशल मीडिया साइट फेसबुक व इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ा पोस्ट करता है। तो मेटा कंपनी तुरंत अलर्ट भेज देती है। 1 जनवरी 2023 से 20 सितंबर तक 528 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button