उत्तर प्रदेश

Police exhumed the body from the grave suspecting murder | हत्या की आशंका में पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव: मुरादाबाद में विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप – Moradabad News

मुरादाबाद के गांव कगरेहट में कब्र खोदकर महिला के शव को बाहर निकाला गया।

मुरादाबाद पुलिस ने हत्या की आशंका में एक महिला का शव कब्र से खोदकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। महिला की मौत 15 दिन पहले संदिग्ध हालात में हुई थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे दफन कर दिया था। लेकिन महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का

.

मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव कगरेहटा का है। कुंदरकी की रहने वाली अंजुम की शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव कगरेहटा में दिलदार हुसैन के साथ हुई थी। अंजुम की 7 सितंबर को संदिग्ध हालात में उसकी ससुराल में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने पुलिस को दिए बगैर उसके शव को दफन कर दिया था।

अंजुम के भाई अब्दुल हुसैन का दावा है कि मरने से पहले घटना वाले दिन उसकी बहन ने उसे कॉल की थी। जिसमें उसने कहा था कि ससुराल वाले उसे मार रहे हैं, ये जान से मार देंगे। अंजुम के भाई ने अपने फोन में बहन से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है। अंजुम के मायके वालों ने इसकी शिकायत एसएसपी सतपाल अंतिल और डीआईजी मुनिराज-जी से की। इसके बाद एसएसपी से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। डीएम की परमिशन के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कगरेहटा गांव में कब्र खोदकर अंजुम की डेडबॉडी बाहर निकाली गई। पंचनामा भरने के बाद अंजुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मजिस्ट्रेट/ नायब तहसीलदार सदर सूरज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शव को कब्र से निकाला गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button