The girl accused the village youths of molestation | युवती ने गांव के युवकों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप: थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार – Mainpuri News

मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में घास लेने गई एक नाबालिक किशोरी के साथ गांव के ही कुछ आरोपी लड़कों ने छेड़छाड़ की। पीड़िता का आरोप है कि मामले की शिकायत जब वह थाने पर करने गई तो उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। उसको वहां से भगा दिया गया। उसने एसपी को प्रा
.
गांव का आरोपी लड़का वहां आ गया
मामला करहल थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा हुआ है। जहां की निवासी महिला अपनी नाबालिग किशोरी बेटी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। जहां नाबालिग ने आरोप लगाते हुए बताया की वह बीते 20 सितंबर अपने जानवरों को खिलाने के लिए अपने खेतों की तरफ घास लेने के लिए गई थी।
वहीं पर गांव का आरोपी लड़का वहां आ गया। वह उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसने फोन करके एक लड़के को और बुला लिया। उसने भी उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब वह चीखी चिल्लाई तो उसको खेतों पर काम कर रहे लोग बचाने के लिए आए। तब छेड़छाड़ करने वाले आरोपी उसको धमकी देकर भाग गए।
एसपी ने कार्रवाई करने की बात कही
जब उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन उसको लेकर थाने पहुंचे। पीड़ित किशोरी का आरोप है थाने पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहां से उसको टरका दिया गया। इसके बाद उसने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
उसका कहना है कि वह चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके बाद वह किसी भी लड़की को गंदी नजर उठा कर ना देख सके। फिलहाल एसपी ने उसके शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर उसे कार्रवाई का भरोसा दिया है