उत्तर प्रदेश

ARTO caught a school bus full of children | बच्चों से भरी स्कूली बस को एआरटीओ ने पकड़ा: ARTO कार्यालय के अंदर कराया खड़ा, अभिभावक और स्कूल प्रशासन ने किया हंगामा – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के अंतू कोतवाली इलाके में एक स्कूली बस को एआरटीओ (प्रवर्तन) दिलीप गुप्ता द्वारा कागजात न पूरे होने के कारण रोके जाने और बाद में एआरटीओ कार्यालय ले जाने का मामला सामने आया है। यह बस बिहारगंज स्थित एटीएस स्कूल की थी। जो बच्चों को स्कूल से घर

.

बच्चे भूख और प्यास से तड़पते रहे

परिजनों और स्कूल प्रशासन ने कई बार निवेदन किया कि बच्चों को छोड़ दिया जाए। क्योंकि बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे थे। लेकिन एआरटीओ ने कोई राहत नहीं दी। आखिरकार डीएम के हस्तक्षेप के बाद बस को छोड़ा गया। इस घटना में कुछ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई। जिससे परिजनों में नाराजगी बढ़ गई।

इस मामले में पूर्व विधायक और भाजपा नेता बृजेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एआरटीओ दिलीप गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिलीप गुप्ता ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बच्चों को अनावश्यक रूप से परेशान किया।

मासूम बच्चों के अभिभावक और स्कूल प्रशासन एआरटीओ कार्यालय जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रशासन ने मामले की शिकायत डीएम से किया। डीएम के आदेश के बाद बच्चों से भरी बस को कार्यालय से छोड़ा गया। एआरटीओ दिलीप गुप्ता अपनी चर्चित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शिकायत किया। एक स्कूली बस को किसी कागज की कमी दिखाकर आरटीओ कार्यालय ले कर चले गए। बस में तकरीबन 30 बच्चे बैठे थे। चिलचिलाती धूप में बच्चे परेशान रहे। जिसमें कुछ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई। परिजनों ने काफी हंगामा करने के बाद बस को छोड़ा गया। बृजेश मिश्रा ने कहा जब हमने इस बारे में उनसे फोन पर बात की, तो उन्होंने बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे बात करने से इनकार कर दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button