Married woman dies under suspicious circumstances in Badaun | बदायूं में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत: मायके वालों ने पानी डालकर चिता बुझाकर किया हंगामा, एक दिन पहले दिया था मृत बेटी को जन्म – Badaun News

बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसकी सूचना मायके पक्ष को दी गई। विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी बीच अचानक मायके वालों के पहुंचने पर जलती चिता बुझा दी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को चित
.
घटना बिनावर थाना क्षेत्र का है। यहां के करतौली गांव निवासी छोटे की शादी तीन साल पहले पूजा (24) पुत्री नन्हें निवासी गांव ताली थाना सोरों, कासगंज के साथ हुई थी। रविवार को पूजा ने मृत बेटी को जन्म दिया था। इधर, डिलीवरी के बाद उसकी हालत बिगड़ गई, तो परिवार वाले उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां सोमवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विवाहिता को मारकर जलाने का आरोप
बताया जाता है कि ससुरालीजन दोपहर को शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी बीच मायका पक्ष के लोग पहुंचकर हंगामा करने के साथ ही जलती चिता में पानी डालकर बुझा दिया। मायके वालों ने विवाहिता को मारकर जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, तो यूपी 112 की पीआरवी वहां जा पहुंची। जबकि बाद में थाना पुलिस भी आ गई और शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया।
अब पुलिस को शव के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं मायके वालों ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।