Firing between two parties in Saharanpur, constable injured | सहारनपुर में दो पक्षों में फायरिंग, सिपाही घायल: तीन लोग घायल; सिपाही के चेहरे और गले पर मारी चाकू – Saharanpur News

सहारनपुर में शनिवार को दो पक्षों में बवाल हो गया। फायरिंग में एक सिपाही समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
थाना गागलहेड़ी के कैलाशपुर में झगड़े में एक सिपाही टूकेश यादव समेत तीन लोग घायल हैं। सिपाही के चेहरे और गले पर चाकू मारा गया है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया है। सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हालांकि पुलिस को अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है।
लेकिन, बताया जा रहा है कि झगड़े की सूचना पाकर थाना गागलहेड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची थी। तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। एक पुलिसकर्मी के ऊपर चाकू से प्रहार किया गया है। मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी की जा रही है।