A fraudster arrested in Lucknow for selling plots and houses | लखनऊ में प्लॉट-मकान बेचने के नाम धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार: लोगों से पैसा लेकर निजी काम में करता था खर्च; पैसा मांगने पर देता था धमकी – Lucknow News

लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने प्लॉट और मकान बेचने के नाम लाखों रुपए गबन करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को जेल भी भेज दिया गया है। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
.
गोसाईंगंज पुलिस के अनुसार मूलरूप से मुश्की थाना गोला गोकरननाथ जिला लखीमपुर व हाल पता टी-2 फ्लैट नम्बर 612 आदित्य रायल हाईट्स वृन्दावन योजना थाना पीजीआई जनपद लखनऊ के रहने वाले बलबीर सिंह ने वर्ष 2014 में अपने साथी शिवकुमार शर्मा आनन्द शर्मा व अंकित खरे के साथ मिलकर रियलिटी इनवेस्टमेंट सलूशन प्रा.लि. नामक रियल स्टेट कम्पनी बनाई थी। इसमें आरोपी बलबीर सिंह डायरेक्टर है।
आवासीय प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी आरोपी के द्वारा कम्पनी में आवासीय प्लाटों को डेवलप कर उनके विक्रय करने के नाम पर कंपनी के बैंक खातों में पैसा जमा करवाया जाता था। वह पैसे आरोपी द्वारा अपने निजी कार्यों में खर्च कर गबन कर लिए गए। पैसे देने वाले लोगों को न प्लाट दिए गए और न ही उनको कब्जा दिया गया।
पैसा मांगने पर दिया धमकी पीड़ितों ने अपना पैसा जब वापस मांगा तो आरोपी द्वारा गाली गालौज और धमकी देने लगा। इस सम्बन्ध में पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर सरसवां अर्जुनगंज थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ की रहने वाली पीड़िता साधना सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी बलबीर ने उनसे पैसे ले लिए और उन्हें फर्जी रजिस्ट्री कर सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया।
जब पीड़िता द्वारा उस प्लाट की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से बात की गई तो उन्हें लेखपाल द्वारा बताया गया कि जिस जमीन पर उन्हें कब्जा दिया गया है वह राजस्व अभिलेखों में पशुचर भूमि के रूप में दर्ज है। इस पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
लुलु माल के पास से गिरफ्तार शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित लुलु माल के पास से गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।