Encounter between miscreants and police in Ghaziabad | गाजियाबाद में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़: महिला की चेन लूटकर भागे थे, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली – Ghaziabad News

गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जि
.
कैसे हुआ एनकाउंटर? एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि थाना कौशांबी की पुलिस रूटीन चेकिंग पर थी, जब एनएच 24 पुल के नीचे से दिल्ली की ओर जा रही एक संदिग्ध बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर वैशाली पुलिया की ओर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया, तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में केतन के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। हालांकि, उसका साथी फरार हो गया।
चेन लूट का किया खुलासा पकड़े गए केतन ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने 11 सितंबर को कौशांबी स्थित वेव सिनेमा के पास एक महिला से सोने की चेन लूटी थी। पुलिस ने केतन के पास से तमंचा, नगदी और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
केतन का आपराधिक इतिहास पुलिस के मुताबिक, केतन के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद में उस पर चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जबकि गौतमबुद्धनगर में हत्या के प्रयास और चोरी के आरोपों में मुकदमे हैं। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी गाजियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस मुठभेड़ को उसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी पकड़ लिया जाएगा और कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।