One arrested for cow slaughter in Azamgarh, two absconding | आजमगढ़ में गोकशी करने वाला एक गिरफ्तार, दो फरार: शुक्रवार की रात को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस – Azamgarh News

आजमगढ़ में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नारायणपुर गांव के बाहर शुक्रवार की रात गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कंधरापुर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया हे। इस मामले में वादी रमेश यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी गौरी नरायनपुर थाना कन्ध
.
ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ा। इसी बीच मामले की सूचना किसी माध्यम से आस-पास के लोगों को मिल गई। इसके बाद पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल के रहने वाले एक आरोपी मोहम्मद को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी।
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में कंधरापुर थाने के प्रभारी रूद्रभान पांडेय ने अभियुक्त मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। जबकि दो आरोपी वसीम और नियाज उर्फ मोटू फरार हैं। मोहम्मद अब्दुल पर दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह आरोपी कंधरापुर थाना क्षेत्र में पशुओं को काटकर बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बिक्री किया करते थे। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।