The body of a teenager who drowned in the river was found after 3 days | नदी में डूबे किशोर का 3 दिन बाद मिला शव: चोरी के आरोप से परेशान होकर किशोर ने नदी में लगाई थी छलांग – Mainpuri News

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी का आरोप लगाए जाने से परेशान एक किशोर ने नदी में छलांग लगा दी थी। तीन दिन बाद, एटा जिले में स्थित नहर से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
घटना काली नदी के भनऊ घाट की है। गांव निवासी रामनाथ का 16 वर्षीय बेटा उदल सिंह 19 तारीख को भनऊ घाट पुल से नदी में कूद गया था। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव उसे बहा ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया था।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
परिजनों का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति ने उदल पर 60 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की थी। इसके बाद, चोरी का आरोप लगाने वाले लोग 90 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस दबाव से परेशान होकर उदल सिंह ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। पुलिस और गोताखोरों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।
तीन दिन बाद, परिजन उसकी तलाश में एटा जिले के झाल पुल तक पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से उसका शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शोक में डूब गए। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है।