उत्तर प्रदेश

A scooter parked near a house in Thakurganj, Lucknow was stolen | लखनऊ के ठाकुरगंज में घर के पास खड़ी स्कूटी चोरी: पुलिस ने केस दर्ज किया, तलाश में जुटी – Lucknow News

लखनऊ के मुफ्तीगंज निवासी हुसैन मेंहदी उर्फ हिलाल ने अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटर की चोरी की शिकायत ठाकुरगंज थाना पुलिस से की है।

.

घटना 2 सितंबर 2024 को रात 8 बजे हुई जब हिलाल ने अपनी स्कूटर घर के नीचे रोड के किनारे खड़ी की थी।

स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 डीजेड 2026 है और चेचिस नंबर एमई 4 जीसी 448 एलबी 713416 है। यह स्कूटर हिलाल के मामा एसएम सईद के नाम पर रजिस्टर्ड है। हिलाल ने अपनी स्कूटर की खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

हिलाल ने ठाकुरगंज थाना पुलिस से पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button