Five youths arrested for converting people in Jaunpur | जौनपुर में धर्मांतरण करा रहे पांच युवक गिरफ्तार: विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता से धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश – Jaunpur News

जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के पट्टी जमालपुर बेलवार में धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अपने कार्यकर्ताओ
.
धर्मांतरण कराने वालों की पहचान प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गौतम के घर पर गोकुल कुमार, रामधनी, प्रिंस कुमार, शिवकुमार गौतम और अद्या प्रसाद स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर हिंदू धर्म की आलोचना कर रहे थे और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे। यह गतिविधि हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाकर और ईसाई धर्म की प्रशंसा करते हुए की जा रही थी।
विश्व हिंदू परिषद का विरोध जैसे ही यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण की कोशिशों का विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई थाना प्रभारी राम स्वरूप ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।