Establishing a dialogue to strengthen small businesses | छोटे व्यवसायों को मजबूत बनाने के लिए संवाद स्थापित: लखनऊ में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन – Lucknow News

लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल रेनेसा में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन और उद्योग के विकास पर जोर दिया। उन्हो
.
मेश्राम ने नए एक्सप्रेस वे के निर्माण का उल्लेख करते हुए व्यापारियों से आग्रह किया कि वे एक्सप्रेस वे के किनारे ढाबों का विकास करें। इससे पर्यटकों को बेहतर खान-पान की सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमित गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाना है तो पर्यटन और उद्योग को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पर्यटन के रोजगार से जोड़ना और व्यापारियों के लिए लोन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। गुप्ता ने बताया कि देश में कुल टैक्स संग्रह 38.40 लाख करोड़ है। इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्स शामिल हैं। उन्होंने चिंता जताई कि आम लोगों पर टैक्स का भार बढ़ रहा है, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स कम हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू करने की बात कही ।
होटल रेनेसा में व्यापारी संवाद
कार्यक्रम में यूग्रो कैपिटल और राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बीच छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यूग्रो कैपिटल के संस्थापक शचिंद्र नाथ ने बताया कि यह समझौता छोटे व्यवसायों के लिए सरकारी योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
मुदित अग्रवाल ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों के लिए पेंशन और मेडिकल इन्श्योरेंस की मांग की । इसके अलावा गिरीश चंद्र मिश्र उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी, मुरलीधर आहूजा, गोविन्द बाबू टाटा, विनय अग्रवाल, जगत नारायण, मनीष पटियानी, अनीता अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, नटवर गोयल और सुषमा खर्कवाल महापौर ने भी उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनाॅमी बनाने में उद्योग व व्यापार जगत की भूमिका पर अपना वक्तव्य दिया।

होटल रेनेसा में व्यापारी संवाद