Two accused absconding on charges of murderous attack in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में जानलेवा हमले के आरोप में दो आरोपी फरार: न्यायलय आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के घर चस्पा किया नोटिस – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के बिंद मुजाही गांव में पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में है। पुलिस ने संतोष सिंह और अरुण सिंह, जो जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार चल रहे थे। आरोपियों के घरों पर ढोल बजाते हुए मुनादी कराई। न्यायालय के आदेश पर
.
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कोतवाली के उप निरीक्षक रमिल कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह अभियान चलाया। सीओ पट्टी आनंद कुमार राय ने बताया कि यह कार्रवाई धारा 84 बंस के अंतर्गत की गई है। जिसमें वांछित आरोपियों के खिलाफ नोटिस का तामिला किया गया। ऐसे कदम आमतौर पर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए उठाए जाते हैं।
न्यायालय के आदेश पर कोतवाली के उप निरीक्षक रमिल कुमार, महिला उप निरीक्षक अर्चना, हेड कांस्टेबल मुकेश त्रिपाठी, कांस्टेबल विद चंद्र, हरिकेश पाल अपने अन्य सहकर्मियों के साथ मुकदमे में फरार आरोपियों के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया।
सीओ पट्टी आनंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने BNS में वांछित 2 अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय द्वारा नोटिस अन्तर्गत धारा 84 बंस की तामिला व मुनादी की कार्रवाई की गई।
