Mafia arrived to lift debris of encroachment in Sitapur | सीतापुर में अतिक्रमण का मलबा उठाने पहुंचे माफिया: स्थानीय लोगों के विरोध पर मशीन लेकर भागे, PWD से परमीशन की कही बात – Sitapur News

जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माफिया मिट्टी उठाने पहुंचे। लोगों के विरोध करने पर भाग निकले।
कोतवाली देहात इलाके में बीती रात अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने मलबे और मिट्टी को जबरन उठाने का प्रयास किया। यह घटना तब हुई जब स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ विरोध जताया, जिसके बाद माफिया मौके से भाग गए।
.
गुरुवार को नैपालापुर चौराहे से पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मिट्टी और मलबा इकट्ठा हो गया। देर रात कुछ अज्ञात लोग पीडब्ल्यूडी विभाग की अनुमति से मलबा हटाने का दावा करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मौके पर पहुंचे।
सैकड़ों की संख्या में निकले लोग जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में बाहर निकल आए और मलबा उठाने का कारण पूछा। जब माफियाओं ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद माफिया मशीनें लेकर रफूचक्कर हो गए। स्थानीय पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाने का आश्वासन दिया है।
जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माफिया मिट्टी उठाने पहुंचे।

जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माफिया मिट्टी उठाने पहुंचे। लोगों के विरोध करने पर भाग निकले।

जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माफिया मिट्टी उठाने पहुंचे। लोगों के विरोध करने पर भाग निकले।